Swamitva Yojana: राजस्थान में 1.5 लाख को मिले स्वामित्व कार्ड एवं पट्टे

Swamitva Yojana प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना के तहत 65 लाख संपत्ति कार्ड वितरित किए। राजस्थान में 1.5 लाख लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड एवं पट्टे दिए गए। श्रीगंगानगर की लाभार्थी रचना से संवाद करते हुए पीएम ने योजना की उपयोगिता पर चर्चा की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस कार्यक्रम में राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े। कार्यक्रम में सीएम भजनलाल ने प्रतीकात्मक रूप से पांच लाभार्थियों को स्वामित्व कार्ड एवं पट्टा वितरण भी किया। गांवों के मजबूत होने से ही देश विकसित होगा

Swamitva Yojana राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं में गांव और गरीब को केन्द्र में रखकर आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, क्योंकि गांवों के मजबूत व आत्मनिर्भर होने से ही देश आत्मनिर्भर एवं विकसित होगा।

Swamitva Yojana: पट्टेगांवों के सशक्तिकरण से होगा देश का विकास

Swamitva Yojana सीएम भजनलाल ने कहा कि स्वामित्व योजना गांवों को आत्मनिर्भर बनाकर देश के विकास को गति दे रही है।राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं में गांव और गरीब को केन्द्र में रखकर आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा रहा है।

उन्होंने इस योजना को प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी पहल बताते हुए कहा कि यह ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा और समग्र विकास का आधार बनेगी। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है, क्योंकि गांवों के मजबूत व आत्मनिर्भर होने से ही देश आत्मनिर्भर एवं विकसित होगा।

Swamitva Yojna: ग्रामीण सुशासन और अधिकारों का रिकॉर्ड

Swamitva Yojana सीएम भजनलाल ने कहा कि स्वामित्व योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के मालिकों को अधिकारों का रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जा रहा है।सीएम भजनलाल ने कहा कि स्वामित्व योजना के माध्यम से ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में संपत्ति के मालिकों को ‘अधिकारों का रिकॉर्ड’ प्रदान किया जा रहा है, जिससे ग्राम सुशासन और सशक्तीकरण को बढ़ावा मिल रहा है।

इससे ग्राम सुशासन, सशक्तीकरण और पारदर्शिता को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए इसे समग्र ग्रामीण विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।उन्होंने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीणों को उनके अधिकार प्रदान करने की दिशा में यह दूरदर्शी कदम है, जिससे गांवों का समग्र विकास एवं ग्रामीण परिवारों का सशक्तीकरण सुनिश्चित हो रहा है।


Leave a Comment